घोड़ावत जी की पुण्यतिथि के आयोजन को लेकर खवासा में पत्रकार संघ की बैठक सम्पन


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)


20 जनवरी को करवड़ में होगा पत्रकार सम्मेलन।

भामल, खवासा सुनील सोलंकी की रिपोर्ट
 स्व. श्री यशवंत जी घोड़ावत की 20 जनवरी को मनाय जाने वाली पुण्यतिथि को लेकर जिला पत्रकार संघ के निर्णायक सदस्यों की बैठक खवासा के थांदला रोड़ ऋतुराज गार्डन पर सम्पन हुई, बैठक में घोड़ावत जी की पुण्यतिथि पर जिला पत्रकार संघ का आयोजन ग्राम करवड़ में पत्रकार संघ ईकाई करवड़ के सानिध्य में किया जाना तय किया है। बैठक में मौजूद सभी पत्रकार व जिला पत्रकार संघ के पदाधिकारियों ने निर्णय का स्वागत किया, उक्त बैठक में पत्रकारों की समस्याओ पर चर्चा हुई। जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष संजय भटेवरा ने अपने बड़े हुए कार्यकाल के समाप्त होने पर एक बार फिर संघ की बागडोर संगठन के कर्मठ अन्य सदस्य को दायित्व देने का प्रस्ताव रखा, जिसे बैठक में समस्त मौजूद पत्रकारों ने वर्तमान स्थिति में इसे सर्वसहमति के साथ अस्वीकार कर 20 जनवरी के आयोजन में ही केंद्रित होकर आपसी चर्चा आयोजन के लिए की व निर्णय लिया की वर्तमान में अध्यक्ष पद पर संजय भेटवरा को ही संगठन के दायित्व को निभाना है। बैठक में कोरोना काल को देखते हुए पूरी गाइडलाइन के साथ 20 जनवरी का आयोजन करना तय किया साथ ही आयोजन में जिला पत्रकार संघ की और से प्रतिवर्ष श्री यशवंत जी घोड़ावत पत्रकारिता पुरुष्कार से दिए जाने वाले पुरष्कार से इस वर्ष भी सम्मानित किया जावेगा। इस बार कार्यक्रम हेतु सोशल मीडिया के माध्यम से जिले के समस्त पत्रकारों को सूचित कर आमंत्रित किया जावेगा। बैठक में मुख्य रूप से जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष संजय भटेवरा, वरिष्ठ पत्रकार बंसीलाल शर्मा,वरिष्ठ पत्रकार मनोज चतुर्वेदी, महासचिव राजेश सोनी-अक्षय भट्ट, राजेश वेध, युवा पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष लोकेन्द्रसिंह परिहार, सत्यनारायण गोड़, ऋषभ गुप्ता, जगदीश प्रजापत, अजय गाँधी, राकेश गेहलोत, गौरव भंडारी, सुनील सोलंकी, दिलीप मालवीय, मुकेश चौहान, अक्षय चौहान, दिपेश भटेवरा, प्रदुमन बैरागी, नारायण पालरा, जीतेन्द्र राठौड़ सहित बैठक में जिले  के कई पत्रकार शामिल हुए तो कई पत्रकार वरचुअल मोबाइल के माध्यम से शामिल हुए,  बैठक का संचालन वरिष्ठ पत्रकार हरिशंकर पंवार ने किया, आभार पत्रकार जीतेन्द्र वागरेचा ने माना।


रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय